मुज़फ्फरनगर-
श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेज़ में नोएडा की प्रतिष्ठित कंपनी COGNIXIA को बी0टैक, बी0सी0ए और एम0सी0ए पाठ्यक्रम के विद्यार्थियों के चयन हेतु आमंत्रित किया गया। जिसमें कंपनी के मानव संसाधन प्रबंधक द्वारा चयन प्रक्रिया के आधार पर बी0टैक के 10, एम0सी0ए के 7 एवं बी0सीए के 4 विद्यार्थियों का चयन नेटवर्क एनॉलिस्ट के पद के लिए किया गया। कम्पनी के मानव संसाधन प्रबंधक सोनू त्यागी ने चयन प्रक्रिया को तीन चरणों में विभाजित किया। प्रक्रिया का प्रथम चरण लिखित परीक्षा, द्वितीय चरण सामूहिक चर्चा एवं तृतीय चरण व्यक्तिगत साक्षात्कार का रहा।
चयन प्रक्रिया के प्रथम चरण में कॉलेज़ के 110 विद्यार्थी सम्मिलित हुये जिसमें से 70 विद्यार्थी प्रथम चरण की परीक्षा पास कर द्वितीय चरण यानि सामूहिक चर्चा के लिए चयनित हुये। जिनमें से 52 विद्यार्थियों को तृतीय चरण यानि व्यक्तिगत साक्षात्कार के लिए आमंत्रित किया गया। जिसके अंतर्गत् कंपनी के मानव संसाधन प्रबंधक ने विद्यार्थियों के विषय कौशल, बौद्धिक क्षमता, सामान्य ज्ञान एवं भाषा ज्ञान के आधार पर परखते हुए 21 विद्यार्थियों का चयन नेटवर्क एनॉलिस्ट के पद के लिए कर कंपनी द्वारा उनको नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए।
कॉलेज़ के चीफ प्लेसमेंट ऑफिसर पवन कुमार गोयल ने कॉलेज़ में हुई प्लेसमेंट प्रक्रिया के संदर्भ में जानकारी देते हुए बताया कि नोएडा की प्रतिष्ठित कंपनी COGNIXIA द्वारा 21 विद्यार्थियों का चयन नेटवर्क एनालिस्ट के पद पर किया जा चुका है और 10 विद्यार्थियों को प्रतीक्षा सूची में रखा गया है। जिनका जल्दी ही टेलिफोनिक साक्षात्कार द्वारा चयन कर नियुक्ति पत्र दिया जाएगा।
कॉलेज़ निदेशक डा0 आदित्य गौतम ने चयनित विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इसके अतिरिक्त उन्होंने कम्पनी से आये प्रतिनिधियों को भविष्य में कॉलेज़ से जुडे रहकर ट्रेनिंग एड प्लेसमेंट प्रक्रिया को और अधिक मजबूत बनाने का आग्रह किया। साथ ही उन्हें संस्था की तरफ से स्मृति चिन्ह भेंटकर धन्यवाद भी दिया। श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज़ के निदेशक डा0 डी0के0पी० सिंह ने चयनित विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यहां से विद्यार्थियों के व्यवसायिक जीवन की शुरूआत हो रही है और हम ऐसी आशा करते हैं कि विद्यार्थी अपने भावी जीवन में सफलता के हर मुकाम को प्राप्त कर बुलंदियों को छुऐंगे।
इस अवसर पर कॉलेज़ चेयरमैन डा0 एस0सी कुलश्रेष्ठ ने सभी चयनित विद्यार्थियों को बधाई दी तथा अचयनित विद्यार्थियों का मनोबल बढाते हुये आश्वासन दिया कि कॉलेज टै्रनिंग एवं प्लेसमेंट के लिये लगातार प्रयास कर रहा है तथा भविष्य में उन्हें और भी बेहतर विकल्प मिलते रहेंगे। उन्होंने कहा कि बी0टैक और कंप्यूटर एप्लीकेशन संकाय रोजगार के क्षेत्र में सदाबहार बताये जाते है, विद्यार्थियों को चाहिये कि वे स्वकेंद्रित होकर अपने संकाय की समस्त गतिविधियों तथा नई तकनीक से परिचित रहे। उनके अनुसार औद्योगीकरण ने रोजगार के कई साधन विकसित किये है, अतः विद्यार्थियों को चाहिये कि कॉलेज द्वारा आयोजित हर गतिविधि में भाग लेकर अवसर का लाभ उठायें। इस अवसर पर कॉलेज निदेशक डा0 आदित्य गौतम, श्रीराम कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग के निदेशक डा0 डी0के0पी0 सिंह, डीन ऐकेडमिक डा0 सम्राट सिंह, डीन कम्प्यूटर एप्लीकेशन निशान्त राठी, डा0 आलोक गुप्ता, पवन कुमार गोयल, नीरज प्रताप, आयुष शर्मा, डा0 प्रमोद शर्मा आदि प्रवक्तागण उपस्थित रहें।
यहाँ भी क्लिक करें…
Be First to Comment