जलपाईगुड़ी ।
असम के कोकराझार में प्रदर्शनकारियों ने रेलवे ट्रेक पर कब्जा कर लिया है। गुवाहाटी रुट पर आने-जाने वाली रेलगाड़ियां जहाँ-तहां रुकी खड़ी हैं। कोकराझार बोडो के असर वाला एरिया है लेकिन आज के 12 घन्टे के रेलवे बंद का आह्वान राजबोंशी कर रहे हैं। राजबोंशी भी इस इलाके में खासा असर रखते हैं। असम कूच राजबोंशी स्टूडेंट्स यूनियन (आक्रासू) ने शुक्रवार सुबह 5 बजे शाम 5 बजे तक बन्द का ऐलान कर रखा है। राजबोंशी समुदाय की कई मांगों में से एक प्रमुख मांग शेड्यूल ट्राइब्स में शामिल किए जाने की मांग है।
न्यू जलपाईगुड़ी रेलवे स्टेशन पर अभी अभी ऐलान किया गया है कि कोलकाता से आई गरीब रथ, कोलकाता सम्पर्क क्रांति और कामख्या एक्सप्रेस रेल रोको आंदोलन की वजह से रोक कर रखी जा रही हैं।
राजबोंशी समुदाय से जुड़ी एक दिलचस्प बात यह भी है कि उनके संगठन कामतापुर राज्य की मांग भी करते रहे हैं। इनका दावा रहता है कि असम के कई इलाकों सहित पश्चिम बंगाल के कूच बिहार व जलपाईगुड़ी और बिहार के किशनगंज कभी कामतापुर किंगडम के हिस्से थे जिन्हें मिलाकर अलग राज्य बनाया जाना चाहिए।
Be First to Comment