जयपुर।
सवाई मानसिंह अस्पताल में जांच के नाम पर बेहोशी के दवा पिलाकर एक महिला से उसके जेवर और नकदी लूटने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि अस्पताल में लुटेरे पहले भी ऐसी वारदात को अंजाम दे चुके हैं.
दो दिन पहले मानसरोवर स्थित शांति नगर निवासी वृद्धा शांति देवी इन लुटेरों का शिकार बन गईं। शांति देवी चिकित्सक को दिखाने अस्पताल आई थीं। चिकित्सक को दिखाने के बाद वह जांच केन्द्र पर चली गईं। यहां अपनी बारी का इंतजार करने के दौरान ही एक युवक उनके पास आया। युवक ने उनसे कहा कि आपकी जांच करनी है, यह दवा पी लो। शांति देवी युवक की चालाकी भांप न सकीं और दवा पी ली। दवा पीने के कुछ देर बाद ही वो बेहोश हो गईं। करीब तीन घंटे बाद बाद उन्हें होश आया तो उनके कानों के टॉप्स, नाक की लौंग समेत अन्य जेवरात, मोबाइल और 800 रुपए नकद गायब मिले। उन्होंने जैसे-तैसे सूचना परिवार के लोगों को दी। शांति देवी के देवर ज्ञान प्रकाश ने मोती डूंगरी थाने में लुटेरे के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।
Be First to Comment