इंदौर।
शहर के कनाडिया थाना क्षेत्र निवासी एक 28 वर्षीय युवती अपने घर से अचानक लापता हुई है। लापता हुई युवती कंचन बत्रा पिता कस्तूर लाल बत्रा उम्र 28 वर्ष निवासी ब्लॉक ई फ्लैट नम्बर 206 शेखर इन्क्लेव बैंक आॅफ इंडिया के समीप कनाडिया रोड है। मिली जानकारी के अनुसार लापता कंचन के परिजनों की मानें तो कंचन कल शुक्रवार दोपहर अपने घर से अचानक लापता हुई है। कंचन के लापता हो जाने के बाद परिजनों ने उसके मोबाइल फोन पर संपर्क करना चाहा, लेकिन फोन स्विच आॅफ था।
कंचन के परिजनों का कहना है कि उसके फेसबुक अकाउंट से सभी खास दोस्तों को अनफ्रेंड कर दिया गया है। काफी तलाश के बाद भी जब कंचन का पता नहीं लग पाया, तो परिजनों ने संबंधिक कनाडिया थाना इंदौर में कंचन की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई है।
कंचन का पता लगाने के लिए परिजनों ने सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर भी एक विज्ञापन शेयर किया है। कंचन का पता लगने पर मोबाइल नम्बर 9826335550 पर उसकी जानकारी देने की अपील परिजनों द्वारा की गई है।
Reported by : Deepu shukla
Be First to Comment