लखनऊ ।
उन्नाव रेप कांड में सीबीआई ने चौथा मुकदमा दर्ज किया है। जिसमें विधायक कुलदीप सिंह की करीबी शशि सिंह के बेटे शुभम सिंह को भी आरोपी बनाया गया।
सीबीआई पीड़िता से जुड़े पुराने विवादों की कड़ियां भी जोड़ने में लगीहै। माखी थाने में दर्ज मुकदमे के आधार पर सीबीआई ने केस दर्ज किया । इसमें पीड़िता को बहला फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप है। 11 जून 2017 की घटना में शुभम सिंह, नरेश तिवारी, बृजेश यादव पर ये आरोप लगे हैं। इस सम्बंध में 20 जून 2017 को माखी थाने में धारा 363 और 366 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था । माखी पुलिस मामले में कोर्ट में चार्जशीट भी लगा चुकी है । सीबीआई मुकदमे की पुनर्विवेचना करने जा रही है
उधर पीड़िता के पिता की पिटाई और उनकी हत्या के केस की भी जांच शुरू हो गई है। उन्नाव जिला जेल में बंद अतुल सिंह और उसके साथियों पर सीबीआई की जांच टिकी है।
जानकारी के मुताबिक अतुल सिंह समेत साथी बऊवा, विनित, शैलू और सोनू सिंह को भी सीबीआई रिमांड पर लेगी ।
Be First to Comment