नयी दिल्ली ।
उत्तर प्रदेश और बिहार के उपचुनाव में पार्टी की करारी हार के बाद बीजेपी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने अपनी ही पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।
उन्होंने कहा कि भविष्य में पार्टी के हालात ठीक नहीं दिखते हैं। उपचुनाव पर ट्विटर के जरिए अपनी प्रतिक्रिया देते हुए शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि भविष्य का रास्ता पार्टी के लिए बहुत उबड़-खाबड़ है। शत्रुघ्न सिन्हा ने उम्मीद जताई कि पार्टी इस मुश्किल की घड़ी से जल्द निकलेगी।
Be First to Comment