ऋषिकेष ।
ऋषिकेश के स्वर्ग आश्रम घाट के पास पुलिस ने तीन शव बरामद किए। माना जा रहा है कि तीनों लोग एक ही परिवार केे है और उन्होंने जहर खाकर आत्महत्या की है क्योंकि उनके मुंह से झाग निकल रहे थे।
, इसमें 45 वर्षीय अधेड़, एक 35 वर्षीय युवक और एक 15 वर्षीय बालक है। गीता भवन के घाट पर वहां लोगों ने जब शवों को देखा तो वहां हड़कंप मच गया। इसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी।
सूत्रों के मुताबिक, इनके पास लल्लन नाम की एक पर्ची मिली है वहीं कमीज पर बिहार का टैग है जिसके बाद ऋषिकेश पुलिस बिहार पुलिस के सम्पर्क में है। पुलिस घटना से जुड़े हर पहलू की जांच कर रही है। आसपास के आश्रम और धर्मशाला में रुकने वाले लोगों से शवों की पहचान कराई जा रही है।
Be First to Comment