जयपुर।
एसओजी ने कॉस्टेबल ऑनलाइन भर्ती परीक्षा में हाईटेक तरीके से नकल कराने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए 19 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। नकल कराने वाले गिरोह में हरियाणा और बिहार के लोग शामिल हैं।
राज्य भर में सात मार्च से पुलिस कांस्टेबल ऑनलाइन भर्ती परीक्षा चल रही है। इसके लिए तीन सौ कंप्यूटर क्षमता वाले सेंटरों को परीक्षा केंद्र बनाया गया था। एक सेंटर अपेक्स सर्किल के पास चल रहे सरस्वती इन्फोटेक कंप्यूटर सेंटर पर परीक्षा चल रही थी। इसी परीक्षा केंद्र के पास स्थित एक होटल के कमरे से वायरलैस लगा कर समानांतर हाईटैक परीक्षा केंद्र चला कर नकल कराई जा रही थी।
आईजी मुख्यालय संजीव नाजिरी की सूचना पर SOG ने मालवीय नगर थाना पुलिस की मदद से छापा मार कर नकल कराने वाले गिरोह के 19 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल सरस्वती इन्फोटेक केंद्र की परीक्षा रद्द कर दी गई है। गिरफ्तार लोगों से गहन पूंछतांछ कर यह पता लगाया जा रहा है कि नकल कराने वाले गिरोह के तार कहां तक फैले थे।
Be First to Comment