इलाहाबाद।
उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के कम्प्यूटर टीचर भर्ती में अब एमसीए डिग्रीधारकों को भी आवेदन की पात्रता मिल सकती है. इलाहाबाद हाईकोर्ट में दायर एक याचिका से इसकी उम्मीद बंधी है.
सोमवार को कोर्ट ने इस मामले में बेसिक शिक्षा परिषद और राज्य सरकार से तीन हफ्ते में जवाब मांगा. याचिकाकर्ता भानु प्रताप की याचिका पर जस्टिस अश्वनी कुमार मिश्र की एकलपीठ ने परिषद से एमसीए डिग्री धारकों के आवेदन पर भी विचार करने की बात कही. फिलहाल कोर्ट ने कहा कि ऐसे अभ्यर्थियों का आवेदन याचिका के निर्णय पर निर्भर करेगा.
Be First to Comment