जोधपुर ।
काला हिरण का शिकार करने के मामले में जोधपुर की सेशन कोर्ट ने अभिनेता सलमान खान की जमानत अर्जी मंजूर कर ली। उम्मीद जताई जा रही है कि अगर आज बेल बांड आदि कागजात पूरे हो गए तो सलमान आज जेल से रिहा हो जायेंगे।
सेशन जज रविन्द्र कुमार की अदालत में हुई सुनवाई में सलमान खान के वकीलों ने तर्क रखा कि प्रत्यक्षदर्शी अविश्वसनीय हैं। उन्होंने दूसरा बड़ा तर्क दिया कि हाईकोर्ट पहले ही आर्म्स एक्ट में सलमान खान को बरी कर चुका है। इसके अलावा यह मामला पिछले बीस साल का है और हर तारीख पर सलमान खान उपस्थित होते रहे हैं।
इससे पहल कल भी सलमान खान की जमानत याचिका पर सुनवाई हुई थी। सलमान के वकील और सरकारी वकील की दलीलों को सुनने के बाद कल सेशन जज ने फैसला आज शनिवार तक के लिए सुरक्षित रख लिया। पहले यह फैसला दोपहर दो बजे आना था लेकिन फिर इसे तीन बजे तक के लिए टाला गया।
यहां यह बता दे कि जोधपुर की निचली अदालत ने गुरुवार काला हिरण शिकार मामले में सलमान खान को दोषी करार देते हुए पांच साल की सजा सुनाई थी। साथ ही उन पर 10,000 रुपये का जुर्माना लगाया था। सलमान की जमानत के लिए गुरुवार को ही सेशन कोर्ट में याचिका दायर कर दी गई थी। लेकिन अदालत ने शुक्रवार को सुनवाई करने का फैसला किया था।
आज भी सुनवाई के समय सलमान की दोनों बहनें अलवीरा और अर्पिता सेशन कोर्ट में मौजूद रहीं।
Be First to Comment