मेरठ।
मैरिज ब्यूरो के नाम पर के फोटो दिखा कर और जन्मपत्रिका मिलान के नाम पर लोगों से ठगी करने वाले गिरोह की तलाश में आज मेरठ पुलिस साइबर सेल ने बच्चा पार्क स्थित स्टार प्लाजा पर छापा मारा तो वहां भगदड़ मच गई। पुलिस ने ठिकाने से छह युवतियों और एक युवक को हिरासत में ले लिया है जबकि ठगी का मुख्य सरगना वहां से रफूचक्कर हो गया।
मेरठ महानगर के बच्चा पार्क स्थित स्टार प्लाजा में यह ठग गिरोह ‘संस्कार दीप मैट्रीमोनियल’ नाम से फर्जी मैरिज ब्यूरो चला रहा था। ठगों ने झांसा देने के लिए आफिस में भारी-भरकम स्टाफ नियुक्त कर रखा था जिसमें लडके और लडकियां शामिल हैं।
पुलिस के अनुसार पहले यह लोग शादी के लिए वर-वधू तलाश करने वाले लोगों से फोटो लेकर जन्मपत्री आदि मिलान के नाम पर धनवसूली कर पंजीकरण करते थे। जब एक जगह ज्यादा वसूली हो जाती तो अचानक सामान समेट कर रफूचक्कर हो जाते। आज भी ठगी गिरोह का सरगना पुलिस छापे से बच कर फरार हो गया। बताया जा रहा है कि इस गिरोह से एक ज्योतिषी के भी तार जुडे हैं।
Be First to Comment