गाजियाबाद।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी गेट से राजनगर एक्सटेंशन तक जाने वाले देश के सबसे लंबे एलिवेटेड रोड का उद्घाटन कर दिया है. सीएम ने इसके बाद कविनगर में 1791.63 करोड़ की 19 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी किया। इन परियोजनाओं में गाजियाबाद विकास प्राधिकरण की 10, बिजली, शिक्षा, अग्निशमन, सेतु निगम और लोक निर्माण विभाग की 8 परियोजनाएं हैं।

एलिवेटेड रोड के उद्घाटन से पहले सीएम योगी ने काफिले के साथ राजनगर से लेकर वसुंधरा तक पूरे लेन का मुआयना किया। सीएम की अगवानी के लिए डीएम, एसएसपी सहित जिले के आलाधिकारी हिंडन एयरबेस पर मौजूद थे. सीएम के उद्घाटन के बाद ही एलिवेटेड रोड को आम जनता के लिए खोल दिया गया। उल्लेखनीय है कि सिंगल पिलर पर बनी देश की पहला एलिवेटेड रोड है।
Be First to Comment