चित्रकूट ।
यूपी के चित्रकूट में दर्दनाक सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई है। जबकि चार लोग गंभीर रुप से घायल हैं।
झांसी-मिर्जापुर नेशनल हाईवे 76 पर बरगढ़ थाना इलाके में मुरका के पास खड़े ट्रक में आज सुबह लगभग साढ़े 5 बजे मारुति वैन घुस गई। हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई। इनमें तीन पुरुष और दो महिलाएं शामिल थीं। वहीं चार लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
हादसे का शिकार हुए सभी लोग झांसी के गुरसहाय के बताए जा रहे हैं। ये सभी लोग इलाहाबाद जा रहे थे। हादसे में वैन के परखच्चे उड़ गए। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में रखा है।
Be First to Comment