छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के 30 विधायक हुए निलंबित, नीरव मोदी से जुड़ा है मामला
न्यूज डेस्क (असल बात) रायपुर । छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के 30 विधायकों को निलंबित कर दिया गया है। यह सभी विधायक छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। विधायकों ने राज्य में निवेश के लिए मुख्यमंत्री रमन सिंह के मेटल्स एंड माइनिंग कॉरपोरेशन रियो टिंटो को दिए निमंत्रण का विरोध किया है।
विधायकों का आरोप है कि रियो टिंटो कॉर्पोरेशन का पंजाब नेशनल बैंक के आरोपी नीरव मोदी के साथ संबंध है। गौरतलब है कि कारोबारी नीरव मोदी पर करीब 114 अरब रुपये के घोटाले का आरोप लगा है और बताया जा रहा है कि 17 बैंकों में लगभग 3 हजार करोड़ रुपये का और भी घपला किया गया है। जांच एजेंसियों को आशंका है कि इन रुपयों का इस्तेमाल मनी लॉन्ड्रिंग के लिए किया गया होगा।
Be First to Comment