जम्मू ।
आतंकियों ने आज सुबह दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले के एसएसपी पर जानलेवा हमला करने के मंसूबे से उनकी गाड़ी पर गोलीबारी की। हालांकि इस गोलीबारी में कोई नुकसान नहीं हुआ।
जानकारी के मुताबिक शनिवार सुबह आतंकियों ने शोपियां के हाजीपोरा इलाके में एसएसपी शोपियां एएस दिनकर के काफिले पर अचानक गोलीबारी कर दी। फायरिंग के बाद मौके पर मौजूद जवान सतर्क हो गए और ताबड़तोड़ जवाबी कार्रवाई की।
गोलीबारी के बाद आतंकी मौके से फरार होने में कामयाब हो गए। गनीमत रही कि गाड़ी बुलेट प्रूफ थी। इसलिए कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। हालांकि गाड़ी पर गोलियों के निशान साफ तौर से देखे जा सकते हैं।
इसके अलावा गाड़ी के कांच पर भी दरार आ गई है। मौके पर सुरक्षाबलों ने पहुंच कर पूरे इलाके को घेर लिया और आतंकियों की तलाश शुरू कर दी है। एसएसपी पर आतंकी हमले के बाद से पूरे प्रशासन में हड़कंप मच गया है।
Be First to Comment