जम्मू कश्मीर ।
जम्मू-कश्मीर के दक्षिणी इलाके में सुरक्षाबलों के साथ हुई दो मुठभेड़ों में आठ आतंकी मारे गए वहीं एक आतंकी जिंदा दबोच लिया गया । गोलीबारी में दो जवान भी घायल हो गए हैं।
देर रात से दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले के द्रागड़ और अनंतनाग में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच गोलीबारी जारी है। शोपियां जिले में सुरक्षाबलों ने 7 आतंकियों को मार गिराया । इनमें एक की पहचान शोपियां के सफानगरी इलाके के रहने वाले यासिर के रूप में हुई है. उसके पास से राइफल भी बरामद की गई है। अभी भी इलाके में तीन आतंकियों के छिपे होने की खबर है, जिनके लिए सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.
इस एनकाउंटर में लश्कर-ए तैयबा का एक टॉप कमांडर भी मारा गया है. जीनत-उल इस्लाम मौजूदा वक्त में कश्मीर में आतंक का बड़ा चेहरा बन गया था. शोपियां के जानीपुरा का रहने वाला जीनत नवंबर 2015 को आतंकी संगठन के साथ जुड़ा था और पिछले दो सालों से 10 मोस्ट वॉन्टेड आंतकियों की लिस्ट में उसका नाम शामिल था. जम्मू कश्मीर पुलिस, भारतीय सेना और सीआरपीएफ ने घेराबंदी कर रखी है। दोनों तरफ से गोलीबारी हो रही है। घटनास्थल पर स्थानीय लोग पहुंच गए हैं। यहां पर स्थानीय लोग सुरक्षाबलों की कार्रवाई का विरोध कर रहे हैं। स्थानीय लोग सुरक्षाबलों पर पथराव कर रहे हैं।
वहीं दूसरी ओर अनंतनाग मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया है। जबकि एक सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को जिंदा दबोच लिया है। बताया जा रहा है कि यहां पर गोलीबारी में दो जवानों के घायल होने की खबर है।
Be First to Comment