मुजफ्फरनगर ।
जानसठ निवासी एक युवक के गंगनहर में डूबने के चल रहे सर्च अभियान के दौरान बुधवार की सुबह एक युवती का शव गंगनहर में मिला। युवती की हत्या कर गंगनहर में फेंकने की आशंका व्यक्त की जा रही है। शव कुछ घंटे पहले का है और पानी इसे नुकसान नहीं पहुंचा पाया है जिस कारण मृतका की शक्ल साफ दिखाई दे रही है। पुलिस युवती के शव की शिनाख्त के प्रयास में जुटी है।
जानकारी के मुताबिक जानसठ के मौहल्ला बेरियान निवासी समीर अपने तीन दोस्तों के साथ जटवाड़ा गंगनहर में नहाने के लिए आया था। अचानक उसका हाथ छुटने से वह बह गया। दोस्तों से घर में बैठाकर पूछताछ करने का लेकर हंगामा हो गया। भीड़ ने पुलिस से धक्का मुक्की करते हुए पथराव कर दिया। इससे सांप्रदायिक तनाव भी बना हुआ है। मामला शांत करने के बाद युवकों द्वारा बात पर यकीन करते हुए पुलिस गोताखोरों की टीम लेकर किशोर को तलाश कराने में जुट गयी। रात में कई घंटे सर्च किया गया, लेकिन किशोर नहीं मिला। बुधवार सुबह सर्च अभियान के दौरान पुलिस को नहर में बहता हुआ एक युवती का शव बरामद हो गया। शव को बाहर निकाला गया। युवती के हाथ व पैर में लाल रंग का धागा बंधा है। शव की शिनाख्त के प्रयास किये जा रहे है। उधर गंगनहर में डूबे किशोर के न मिलने पर परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। उसके साथ नहाने गए तीनों साथी पुलिस की हिरासत में है। पुलिस ने बताया सर्च अभियान जारी है।
Be First to Comment