नयी दिल्ली।
आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा ना मिलने से नाराज तेलगू देशम पार्टी ने केंद्र की मोदी सरकार से अलग होने का फैसला ले लिया है। केंद्र सरकार के टीडीपी कोटे के दोनों मंत्रियों अशोक गणपतिराजू और वाईएस चौधरी ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपने इस्तीफे सौंप दिए हैं।
गौरतलब है कि तेलंगाना राज्य गठन के समय तत्कालीन केंद्र की यूपीए सरकार ने आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा देने का आश्वासन दिया था। टीडीपी का कहना है कि भले ही सरकार बदल गई हो पर पूर्ववर्ती प्रधानमंत्री का वादा वर्तमान प्रधानमंत्री को पूरा करना चाहिए।
केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने आंध्र प्रदेश को हरसंभव सहायता देने का भरोसा देते हुए विशेष राज्य का दर्जा देने में असमर्थता जताई थी। उधर टीडीपी ने कहा है कि वह विशेष राज्य दर्जे के लिए कांग्रेस सहित सभी दलों का सहयोग लेगी।
Be First to Comment