मुजफ्फरनगर।
मुजफ्फरनगर की तहसील सदर सहित अन्य कई क्षेत्रों में पूर्ति निरीक्षकों की कमी के चलते आ रही परेशानी के समाधान को जिलाधिकारी ने कदम उठाया है। जनता की शिकायतों पर डीएम ने जिला पूर्ति अधिकारी से जिले में तैनात पूर्ति निरीक्षकों का ब्यौरा मांगा। इसके साथ ही डीएसओ कार्यालय में पूर्ति निरीक्षकों का अटैच रखने पर फटकार लगाते हुए उन्हें तत्काल फील्ड में भेजने के निर्देश दिये गए।
जनपद में राशन कार्डो की समस्याएं सहित अन्य कई प्रकार की समस्याओं की शिकायत लगातार जिलाधिकारी के सामने पहुंच रही है। हाल में पूर्ति निरीक्षकों की कमी के चलते हो रही परेशानी की शिकायत पर डीएम राजीव शर्मा ने संज्ञान लेते हुए डीएसओ से फोन पर वार्ता की। डीएसओ सुनील कुमार पुष्कार से जिले में पूर्ति निरीक्षकों के स्वीकृत पदों के साथ तैनाती की जानकारी हांसिल की। इतना ही नहीं डीएसओ कार्यालय में कितने पूर्ति निरीक्षक अटैच है। यह जानकारी लेते हुए अटैच पूति निरीक्षकों को तत्काल क्षेत्रों में तैनात कर कार्य कराने के सख्त निर्देश दिए गए।
जिलाधिकारी राजीव शर्मा ने बताया कि पूर्ति निरीक्षकों का कार्य फील्ड में कार्य करने का है। डीएसओ कार्यालय में अटैच पूर्ति निरीक्षकों को क्षेत्रों में तैनात करने के डीएसओ को निर्देश दिये गए हैं। उन्हें क्षेत्रों में तैनात कर जनता को लाभ देते हुए विभागीय कार्य को सरल बनाया जाएगा।
Be First to Comment