नयी दिल्ली।
मेडिकल की पढ़ाई के लिए भारत से जार्जिया गये 62 छात्र-छात्राओं को जार्जिया एयरपोर्ट से वापस भेजा । इनमें राजधानी भोपाल, इंदौर और सेंधवा प्रदेश के 9 छात्र- छात्राऐं शामिल है। छात्र-छात्राओं का आरोप है, कि उनके साथ जार्जिया एयरपोर्ट पर बदसलूकी की गई। जिसकी शिकायत परिजनों ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से भी की।
जानकारी के अनुसार भारत के कुल 62 छात्र-छात्राऐं मेडिकल की पढ़ाई के लिए जार्जिया गए थे। जहां एयरपोर्ट पर उन्हें रोक लिया गया। मेडिकल छात्र-छात्राओं का आरोप है, कि उनके साथ एयरपोर्ट पर बदसलूकी कि गई। उन्हें नीचे बिठाया गया। उन्हें पीने का पानी नहीं दिया साथ ही बाथरुम जाने की भी इजाजत नहीं दी। एयरपोर्ट पर घंटो बैठाये रखने के बाद उन्हें वापस भारत के लिए रवाना कर दिया गया। छात्रों का कहना था कि पासपोर्ट भी अरेबिया के विमान स्टॉप को यह कहकर दिया कि उन्हें दिल्ली उतारने के बाद ही वापस दिया जायें।
छात्र-छात्राओं ने आगे बताया कि पासपोर्ट लेने के लिए भी दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंचकर उन्हें सुबह से शाम तक कॉफी मशक्कत करना पड़ा। बच्चों के साथ हुआ ऐसा सलुक से नाराज परिजनों ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को ट्वीट किया। इस पर मंत्री ने आश्वासन भी दिया कि भारतीय दूतावास मामले को देख रहा है। मंगलवार शाम दिल्ली में पहले मौजूद परिजन विदेश मंत्रालय गए और इस मामले की शिकायत भी की।
Reported By : Deepu shukla
Be First to Comment