जयपुर।
कानोता थाना इलाके में तीन वर्ष की मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। बच्ची रात को घर के बाहर बने चबूतरे पर खेल रही थी। उस दौरान पड़ोसी ने उसके साथ दुष्कर्म किया। बच्ची के चिल्लाने पर आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया।
घटना कानोता बांध के पास मालपुरा चौड़ गांव की है। बच्ची की मां रात करीब साढ़े दस बजे घर के पास शौच के लिए गई थी। इस दौरान तीनों बच्चे घर के बाहर बने चबूतरे पर खेल रहे थे। बच्चों के पिता घर के अंदर सो रहे थे। इस दौरान 21 वर्षीय पड़ोसी पवन रैगर शराब के नशे में वहां आया और उसने बच्ची के साथ दुष्कर्म किया। बच्ची के चिल्लाने पर मां मौके पर पहुंची। मां ने आरोपी को पकड़ लिया, लेकिन वह छुड़ाकर भाग गया।
बच्ची ने मां को बताया कि अंकल ने उसके दर्द कर दिया। बच्ची के आतंरिक अंगों से खून आने पर मां ने बच्ची के पिता को बताया। पिता ने कानोता थाने में फोन कर घटना की सूचना दी। बस्सी एसीपी पुष्पेन्द्र सिंह और कानोता थाना पुलिस मौके पर पहुंचे। पुलिस ने बच्ची का मेडिकल कराया है।
Be First to Comment