देहरादून।
उत्तराखंड राज्य की पुलिस ने पर्वतीय क्षेत्रों में 16 नये थाने और 60 पुलिस चौकियां खोलने का प्रस्ताव शासन को भेजा है। शासन की स्वीकृति मिलते ही नये थाने और पुलिस चौकियां स्थापित होते ही उत्तराखंड राज्य के पर्वतीय क्षेत्र के 2500 गांवों में रेगुलर पुलिस व्यवस्था हो जाएगी।
उत्तराखंड राज्य का गठन होने से पूर्व से ही यहां के पर्वतीय क्षेत्रों में रेगुलर की जगह राजस्व पुलिस ही कानून व्यवस्था संभालती आ रही है। उत्तराखंड उच्च न्यायालय ने इसी साल जनवरी महीने में सरकार को राजस्व पुलिस व्यवस्था को रेगुलर पुलिस व्यवस्था में बदलने के आदेश दिए थे।
यदि राज्य सरकार पुलिस विभाग की सिफारिश पर मोहर लगा देती है तो नये थाने और पुलिस चौकियां खुलने का रास्ता साफ हो जाएगा।
Be First to Comment