अगरतला ।
नए मुख्यमंत्री बिप्लब देब के शपथ ग्रहण समारोह के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने समारोह को संबोधित किया। उन्होंने अपने भाषण की शुरुआत स्थानीय भाषा में की।
पीएम मोदी ने कहा कि आज त्रिपुरा में फिर से दिवाली आयी है। त्रिपुरा में आज विकास का दीप, एक नयी उमंग और नया उत्साह पैदा हुआ है। उन्होंने कहा कि हमारा मकसद सिर्फ विकास और विकास ही है। पीएम मोदी ने कहा कि देश में इतने प्रधानमंत्री बने लेकिन कोई नॉर्थ ईस्ट नहीं आए। लेकिन मैं यहां सबसे ज्यादा आया हूं।
उन्होंने कहा कि हर हिंदुस्तानी नॉर्थ ईस्ट के साथ जुड़ा हुआ है यह देश की बहुत बड़ी ताकत है। हमें जहां भी काम करने का मौका मिला, सरकार बनाने का मौका मिला हम वहां गए हैं। हम सबका साथ सबका विकास की तर्ज पर पूरे देश में काम कर रहे हैं। उन्होंने इस मौके पर त्रिपुरा वासियों को धन्यवाद भी दिया। उन्होंने कहा कि सरकार किसी की भी हो लेकिन जनता जनार्दन सिर्फ देश की होती है। पीएम मोदी ने कहा कि हम उन लोगों के लिए भी काम करेंगे जिन्होंने हमें वोट नहीं दिया है।
Be First to Comment