नयी दिल्ली।
राजधानी दिल्ली में सीलिंग के मुद्दे पर चल रही राजनीति गरमाने लगी है। केन्द्र सरकार व दिल्ली सरकार में चल रहे आरोप-प्रत्यारोप के बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 31 मार्च तक समाधान न निकलने पर भूख हड़ताल पर बैठने की धमकी दे डाली है। साथ ही केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व कांग्रे अध्यक्ष राहुल गांधी से मिलने का वक्त मांगा है।
गौरतलब है कि दिल्ली में सीलिंग के मुद्दे पर सियासत तेज होती जा रही है। इस मसले का अब तक न दिल्ली सरकार कोई हल निकाल सकी है और न ही केंद्र सरकार की तरफ से कोई ठोस पहल होती दिखी है। सीलिंग को लेकर दिल्ली के व्यापारी लगातार विरोध कर रहे हैं और व्यापारियों की साहनुभूति बटोरने के लालच में दिल्ली बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच आरोप-प्रत्यारोप भी चल रहे हैं। शुक्रवार को इस संबंध में अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को चिट्ठी भी लिखी हैं जिसमें उन्होंने संसद में बिल लाकर इस समस्या के समाधान की मांग की और दोनों नेताओं से मिलने का वक्त मांगा। केजरीवाल की मांग है कि चाहे केन्द्र सरकार को इस मुद्दे पर विशेष अध्यादेश लाना पड़े लेकिन किसी भी सूरत में सीलिंग रुकनी चाहिए।
Be First to Comment