मेरठ।
दुष्कर्म पीड़िता की शिकायत के बाद भी कार्यवाही न करने पर स्पेशल सीजेएम त्रिभुवननाथ की अदालत में थानाध्यक्ष कंकरखेड़ा दीपक शर्मा से रिपोर्ट तलब किया है।
पीड़िता कोर्ट को बताया कि पुलिस अधिकारियों से शिकायत करने व खुद थाने के चक्कर लगाने के बाद भी पुलिस कोई कार्यवाही नही कर रही है और न ही मुकदमा दर्ज कर रही है। अदालत ने अब थानाध्यक्ष कंकरखेड़ा से 17 अप्रैल तक रिपोर्ट देने को कहा है। दुष्कर्म पीड़िता ने अपने अधिवक्ता अमित दीक्षित के माध्यम से अदालत में दिये प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया है कि सन 2004 में वह आबूलेन स्थित एक फोटो स्टूडियो में नौकरी करने गयी थी। जहां दुकान मालिक ने खुद को अविवाहित बताकर विवाह का झासा देकर कई बार शारीरिक शोषण किया। जिसकी शिकायत उसने थाना कंकरखेड़ा पुलिस से की तथा मुकदमा दर्ज करने की मांग की परन्तु पुलिस ने मुकदमा दर्ज नही किया। मुकदमा दर्ज न होने पर पीड़िता ने एसएसपी के यहां शिकायत की। एसएसपी ने थाना कंकरखेड़ा पुलिस को कार्यवाही का आदेश दिया, लेकिन थाना पुलिस ने कोई कार्यवाही नही की। जिसके बाद उसने अदालत में अर्जी दी।
Be First to Comment