नयी दिल्ली
(अरुण खंडेलवाल) ।
देश में इस साल अनाज की रिकॉर्ड पैदावार होने का अनुमान है। सरकार ने अपने दूसरे अनुमान में कहा है कि इस साल देश में 27.49 करोड़ टन अनाज की पैदावार हो सकती है। हालांकि गेहूं पर सरकार ने अपना अनुमान घटा दिया है। लेकिन दाल का रिकॉर्ड 2.39 करोड़ टन पैदावार होने का अनुमान अनुमान है। जिसमें पहली बार चने की पैदावार 1 करोड़ टन के पार जाने की संभावना है। देश में 2.71 करोड़ टन रिकार्ड मक्का पैदा होने का अनुमान है। इस साल गेहूं की पैदावार में कमी का अनुमान है। इस बार देश में 9.71 करोड़ टन गेहूं पैदा होने का अनुमान है। सरकार ने गेहूं पर अनुमान घटा दिया है। बता दें कि पिछले साल से करीब 14 लाख टन कम गेहूं की पैदावार की उम्मीद है। वहीं तिलहन की पैदावार की बात करें तो सरसों के आंकड़े सरकार ने जारी नहीं किए हैं। सिर्फ मूंगफली, कैस्टर और सोयाबीन के आंकड़े जारी किए गए हैं। इस साल देश में 2.99 करोड़ टन तिलहन पैदावार का अनुमान है। जिसमें कैस्टर की 15 लाख टन पैदावार का अनुमान है।
Be First to Comment