देहरादून।
नेहरू कॉलोनी थाना पुलिस ने दो ऐसे हथियारबंद बदमाशों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है जो पहले घरों की रेकी अपना टारगेट सैट करते थे और फिर लूट की घटनाओं को अंजाम देते थे। गिरफ्तारी के समय भी बदमाश दून के एक पैसेवाले बुजुर्ग के घर लूट की घटना को अंजाम देने की फिराक में थे। गिरफ्त में आये अपराधियों से पुलिस ने 2 देशी पिस्टल, 4 जिंदा कारतूस सहित 11 खोखे बरामद किए हैं। वारदात को अंजाम देने से पहले बदमाशों ने पहले घर की रेकी कर सभी तरह की जानकारी जुटाई थी।
डकैती की वारदात होने से पहले ही मुखबिर की सूचना पर थाना नेहरूकॉलोनी पुलिस टीम दोनों बदमाशों को दीपनगर रेलवे पुल के नीचे से हथियार सहित गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में पता चला कि, दोनों अभियुक्त यूपी मेरठ के डकैतों के संपर्क में थे, जो दून में कुछ अमीर बुजुर्गों के घर की रेकी कर अन्य बदमाशों के साथ मिलकर लूट करवाने की योजना में शामिल थे।
पूछताछ में पता चला कि कुछ दिन पहले जोगीवाला व मोथरोवाला में भी दो घर भी इनके निशाने पर थे। जिनमें उत्तर प्रदेश के बदमाशों को बुलाकर लूट करने की योजना थी। दोनों पर पहले भी लूट, चोरी जैसे अन्य आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस इस मामले में गिरफ्तार बदमाशों के संपर्क में रहने वाले डकैतों के बारे जानकारी जुटाने में लगी हुई है।
Be First to Comment