लखनऊ।
लखनऊ के अलीगंज में रविवार को एक ‘नाइट क्लब’ का उद्घाटन करने को लेकर विवादों में घिरे भाजपा सांसद साक्षी महाराज ने आरोप लगाया है कि धोखे से उनसे संबंधित प्रतिष्ठान का उद्घाटन कराया गया। उन्होंने इस बारे में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को पत्र लिख कर जरूरी कार्रवाई करने को कहा है।
पत्र में भाजपा सांसद ने बताया कि रज्जन सिंह चौहान नामक वकील उन्हें रेस्त्रां का उद्घाटन कराने के लिए ले गए थे। चौहान को प्रतिष्ठान के मालिक सुमित सिंह और अमित गुप्ता ने अपने ‘रेस्टोरेंट’ का उद्घाटन कराने के लिए बुलाया था। सांसद का कहना है कि वह बहुत जल्दी में थे और बमुश्किल दो मिनट में फीता काटकर उद्घाटन करने के बाद फौरन दिल्ली जाने के लिए हवाई अड्डे रवाना हो गए थे। बाद में मीडिया के माध्यम से पता लगा कि जिस प्रतिष्ठान का उन्होंने उद्घाटन किया, वह रेस्त्रां नहीं बल्कि नाइट क्लब या हुक्का बार है।

Be First to Comment