जयपुर।
पूर्व विधानसभा गिरिराज प्रसाद तिवाड़ी के पेट्रोल पंप पर लूट की वारदात हुई है। लुटेरों ने कर्मचारियों को घायल करके लाखों रुपए की लूट को अंजाम दिया है। यह घटना भरतपुर के बयाना में हाईवे स्थित पेट्रोल पंप पर हुई।
शुक्रवार देर रात लुटेरे गाड़ी में पेट्रोल भराने के बहाने पंप पर पहुंचे। वहां पेट्रोल भरवाने के बाद कर्मचारी को हथियारों के दम पर बंधक बना लिया। कर्मचारी मुकेश के साथ गंभीर मारपीट की। उससे रुपए छीन लिए और दूसरे कर्मचारियों को भी बंधक बनाकर आलमारी में रखे लाखों रुपए भी छीन लिए। फिर उन्हें एक कमरे में बंद करके वहां से फरार हो गए। कुछ देर बाद कर्मचारियों ने बमुश्किल कमरे से निकले और पुलिस व पेट्रोल पंप मालिक को सूचना दी। लूट की सूचना पर पुलिस ने नाकाबंदी करवाई, लेकिन लुटेरों का सुराग नहीं मिला। पूर्व स्पीकर गिरिराज प्रसाद तिवाड़ी के पेट्रोल पंप की लूट की सूचना पर पुलिस के आला अफसर भी मौके पर पहुंचे। सीसीटीवी फुटेज व पीड़ित कर्मचारियों के बयान के आधार पर पुलिस लुटेरों की तलाश में जुट गई है।
Be First to Comment