नयी दिल्ली ।
11, 300 करोड़ रुपये के फ्राड से हुई किरकिरी को लेकर पंजाब नेशनल बैंक प्रबंधन लगातार सफाई दे रहा है। पीएनबी ने कार्ड डाटा लीक होने की खबर को पूरी तरह अफवाह बताया है। पीएनबी ने फॉरेंसिक अॉडिट के लिए प्राइस वाटर हाउस की नियुक्ति से भी इनकार किया है। खबरें थीं कि पीएनबी फ्राड की जांच के लिए प्राइस वाटर हाउस को नियुक्त करेगा। इसके साथ ही पीएनबी ने बैंक से पैसे निकालने की सीमा तीन हजार रुपये निर्धारित किए जाने से भी इनकार किया है। बैंक ने कहा है कि उसकी ओर से धन निकासी की कोई सीमा तय नहीं की गई है। बैंक की ओर से यह भी कहा गया है कि आरबीआई की ओर से उन्हें कर्ज चुकाने के कोई निर्देश जारी नहीं किए गये हैं। बैंक ने टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के ब्रांड एम्बेसेडर पद छोडने को भी पूरी तरह बकवास बताया है।
Sachendra dixit
सभी का हार्दिक स्वागत