भोपाल(मध्य प्रदेश)
भोपाल(मध्य प्रदेश)। राजधानी भोपाल के बैरसिया थाना इलाके में खेतों के बीच अमरूद के पेड़ से लटक कर प्रेमी युगल ने गुरुवार को फांसी लगा कर खुदकुशी कर ली। बताया जा रहा है कि खुदकुशी करने से पहले युवक ने अपने बड़े भाई को बीती देर रात वाट्सएप कर खुदकुशी करने की बात लिखी थी।
मिली जानकारी के अनुसार मेंगरा गांव निवासी नीरज उर्फ आकाश मालवीय ने अपनी प्रेमिका मुस्कान प्रजापति के साथ अपने ही खेत में लगे अमरुद के पेड़ पर फांसी लगा कर जान दे दी। गुरुवार सुबह जब आस पास के लोगों ने दोनों को पेड़ पर लटका देखा तो पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने बताया की इस मामले में मर्ग कायम कर मृतकों के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए हमीदिया अस्पताल भेजा गया है। वहीं परिवार के लोगों से पूछताछ की जा रही है। पूछताछ के आधार पर आगे की कार्रवाई को अंजाम दिया जाएगा।
दीपू शुक्ला, भोपाल
Be First to Comment