नयी दिल्ली।
एक युवा दंपती ने फांसी लगाकर जान दे दी। दोनों का शव ऐसा हाल में मिला कि हर कोई हैरान रह गया। जब जांच की गई तो सामने ऐसी वजह आई कि पुलिस के भी होश उड़ गए। जानिए
घटना दक्षिण.पूर्वी दिल्ली के गोविंदपुरी इलाके की है। एक युवा दंपति ने फांसी लगाकर जान दे दी। यूपी में वाराणसी अर्पिता बग्गा (28( का शव ड्राइंग रूम में जमीन पर मिलाए जबकि मोहित बग्गा(30) का शव अंदर पंखे से लटका था। उनके पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।
पुलिस ने आशंका जताई है कि अर्पिता ने पहले फांसी लगाई। मोहित ने उसका शव उतरकर बाद में खुद फांसी लगा ली। पुलिस का कहना है कि शादी के दो साल बाद भी बच्चा न हो पाने से दंपति परेशान थे। पुलिस के अलावा क्षेत्रीय एसडीएम भी मामले की जांच कर रहे हैं।
पुलिस के मुताबिक मोहित और अर्पिता मकान नंबर.516ए गली नंबर.6ए गोविंदपुरी की तीसरी मंजिल पर अपने फ्लैट में रहते थे। फ्लैट मोहित के पिता सुशील कुमार बग्गा का है। उनका लाजपत नगर स्थित गढ़ी के रमेश मार्केट में बग्गा ज्वेलर्स नाम से शोरूम है।
Be First to Comment