मथुरा /वाराणसी ।
ब्रज मंडल में राधारानी के गांव बरसाना की गोपियों और नंदगांव के गोपों के बीच बरसाना की रंगीली गली में हुई विश्व प्रसिद्ध लट्ठमार होली के साथ ही पूरा ब्रज मंडल रंगोत्सव में डूब चुका है। उधर आशुतोष भगवान शिव की तीन लोक से न्यारी काशी में भी आज रंग भरी एकादशी के अवसर पर भक्तों ने बाबा विश्वनाथ के साथ होली खेली। काशी में आज बाबा विश्वनाथ अपने भक्तों को अभयदान दे रहे हैं। आज शिव की नगरी रंग भरी एकादशी मना रही है। प्राचीन परंपरा के अनुसार रंग भरी एकादशी पर ही साल में एक बार बाबा विश्वनाथ और माता पार्वती की रजत विग्रह के भक्तों को दर्शन का मंगल संयोग बनता है। इस अवसर पर रंग-गुलाल की छटा के बीच महंत आवास से विश्वनाथ मंदिर तक बाबा की सुसज्जित पालकी निकाली जा रही है। उधर कृष्ण जन्मभूमि मथुरा के प्रसिद्ध द्वारिकाधीश मंदिर में आज रंग खेलने को श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पडा। बांके बिहारी मंदिर में भी शाम से ठाकुर जी के साथ भक्तों ने होली खेली। ब्रज मंडल में चालीस दिन तक होली का आनंद रहेगा। रंग-गुलाल, फूलों के साथ यहाँ भक्त लड्डुओं की वर्षा करके भी होली खेलते हैं।
Be First to Comment