इटावा।
इटावा के भाजपा सांसद अशोक कुमार दोहरे ने यूपी समेत के राज्यो में सरकार और पुलिस द्वारा दलित वर्ग के उत्पीड़न का आरोप लगाया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिनांक 5 अप्रैल 2018 को लिखी एक चिट्ठी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। जिसमे दोहरे ने दो अप्रैल के बाद दलित वर्ग पर उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए कहा है, कि पूरे देश खास तौर पर उत्तर प्रदेश में प्रदेश सरकार व लोकल पुलिस दलित वर्ग के लोगो पर चुन चुन कर अत्याचार किये जा रहे है, एवं उन्हें झूठे मुकदमो में फंसाया जा रहा है। भाजपा सांसद का यह भी आरोप है कि पुलिस निर्दोष लोगों को घरों से निकाल निकाल कर जाति सूचक शब्दो के साथ मारपीट व अपमानित करके उनको गिरफ्तार कर रही है। उन्होंने पीएम मोदी से इस मामले में दखल देने की मांग की है।
Be First to Comment