नई दिल्ली।
चीन ने भारत के साथ व्यापार के मोर्चे पर दोस्ती का हाथ बढ़ाने के संकेत दिए हैं। चीन ने भारत के अलावा 4 अन्य पड़ोसी देशों से आयात होने वाले केमिकल्स, फार्म प्रॉडक्ट्स और मेटल्स समेत पर 8,500 से अधिक सामानों पर टैरिफ कम करने की तैयारी की है।
भारत में चीन के राजदूत लुओ झाओहुइ ने ट्वीट पर जानकारी देते हुे कहा कि, श्चीन की ओर से 8,549 तरह के सामानों के आयात पर टैरिफ में कटौती की जाएगी। भारत, दक्षिण कोरिया, बांग्लादेश, लाओस और श्री लंका से आने वाले सामानों पर टैरिफ में यह कटौती की जाएगी। चीन की ओर से केमिकल्स, ऐग्रिकल्चरल ऐंड मेडिकल प्रॉडक्ट्स, सोयाबीन, कपड़े, स्टील और एल्युमिनियम प्रॉडक्ट्स पर कटौती की जाएगी। इससे व्यापार के असंतुलन को कम करने में मदद मिलेगी। गौरतलब है कि 17 जून को ही चीन ने अमेरिका से आने वाले सोयाबीन, केमिकल प्रॉडक्ट्स और मेडिकल उपकरणों पर टैक्स को 25 फीसदी तक बढ़ाने का ऐलान किया था।
Be First to Comment