भोपाल। राजधानी भोपाल कोलार के सनखेड़ी में भूमिपूजन के लिए पहुंचे भाजपा सांसद आलोक संजर, विधायक रामेश्वर शर्मा के साथ स्थानीय पार्षद के समर्थकों ने धक्का-मुक्की कर दी। मामला हाथापाई तक जा पहुंचा। विवाद भूमिपूजन का श्रेय लेने को लेकर हुआ। विवाद बढ़ने के बाद रामेश्वर शर्मा कार मे बैठकर रवाना हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि रविवार को विधायक और सांसद भूमि पूजन करने सनखेड़ी पहुंचे थे। रास्ते में खड;े पार्षद मनफूल मीणा और उनके पति श्याम सिंह मीणा भारतीय जनता पार्टी जिंदाबाद के नारे लगाने लगे। यह देख सांसद और विधायक समझे की ये सब उनके स्वागत के लिए हो रहा है। लेकिन, जैसे ही वह नजदीक पहुंचे तो पार्षद और उनके पति ने उन्हें भूमि पूजन नहीं करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि इसका भूमिपूजन पहले ही हो चुका है।
धक्का-मुक्की से हाथापाई तक की नौबत
पार्षद के भूमिपूजन नहीं करने की बात पर दोनों के बीच तू-तू-मैं-मै हो गई। हंगामा बढ़ता गया और भाजपा जिंदाबाद और विधायक मुर्दाबाद के नारे लगने लगे। इसके बाद सांसद आलोक संजर, विधायक और पार्षद के बीच में आकर खडे हो गए। इस दौरान किसी ने दोनों और से धक्का-मुक्की कर दी। मीणा और उनके समर्थक हाथापाई पर उतर आए। इसके बाद रामेश्वर शर्मा अपनी अपनी गाडी में बैठकर रवाना हो गए। आलोक संजर वहीं मौजूद रहे। पार्षद का आरोप है कि विधायक रामेश्वर शर्मा उनकी पार्षद निधि के काम का भूमि पूजन करने आए थे औ1 इसका श्रेय ले रहे थे।
दीपू शुक्ला
Be First to Comment