नोएडा।
भू-माफिया मोती गोयल की सोमवार को अज्ञात महलावरों ने गोली मारकर दिनदहाड़े हत्या कर दी। घटना नोएडा के सेक्टर-49 के केसर गार्डन के करीब बरोला टी-प्वाइंट की है, जहां गोयल एक विवादित प्लाट पर निर्माण कार्य करवा रहे थे। हत्या का कारण आपसी रंजिश बताई जा रही है।
पुलिस के मुताबिक मोती गोयल पर जमीन कब्जाने समेत कई पुराने मामले दर्ज हैं। सपा सरकार में उनके कई कारनामे चर्चित रहे। गाज़ियाबाद में आवास विकास की करीब 300 करोड़ की भूमि पर अवैध कब्जा करके फार्म हाउस और बारात घर बनाया था। सपा सरकार में बाहुबली के तौर पर भी जाने जाते थे। जमीनों को लेकर उनकी कई लोगों से रंजिश थी। 55 वर्षीय मोती गोयल गाजियाबाद के रहने वाले थे। बीते वर्ष उन्होंने कुछ लोगों के खिलाफ उन पर जानलेवा हमला करने का मुकदमा दर्ज करवाया था।
Be First to Comment