भोपाल।
पुरानी जेल के सामने ओवरहैडपानी की टंकी के उपर एक दर्जन चयनित लेखपाल युवक चढ़कर नौकरी पाने के लिये प्रदर्शन कर रहे है। यह युवक धमकी दे रहे है कि उन्हे नौकरी दी जाये नहीं तो वह पानी की टंकी से कूदकर खुदकुशी कर लेगे। इन युवको की मांग है की इन्हे मुख्यमंत्री से मिलवाया जाये
सीएसपी जहांगीराबाद भारतेन्दू शर्मा ने बताया कि यह युवक चयनित लेखपालो व्दारा यादगारे शाहजहानीपार्क में पिछले तीन दिनो से धरना प्रर्दशन किया जा रहा था। इन युवको ने कल गुरुवार को एसडीएम को अपनी मांगों का ज्ञापन देकर प्रर्दश खत्म कर दिया था।
सीएसपी जहांगीराबद ने आगे बताया कि इनमें से कुछ युवक आज शाम टंकी पर चढ़ गये और मांगे नही मानने की दशा में अत्महत्या करने की धमकी दे रहै है। कुछ पुलिसकर्मीयो को टंकी के उपर पहुचाया गया है । जहा से उन्हो ने मोबाइल से युवको से बात कराई है। मौके पर एसडीएम सीएसपी के अलावा पुलिस के अधिकारी मौजूद है। और इन युवकों को मोबाईल फोन के माध्यम से समझा रहे है।
Reported bY: Deepu Shukla
Be First to Comment