भोपाल (दीपू शुक्ला)।
राजधानी भोपाल के टीलाजमालपुरा थाना इलाके में कालेज जा रही छात्रा से एक युवक ने छेड़छाड़ कर जान से मारने की धमकी दे दी । बताया जा रहा है की आरोपी पहले भी छात्रा का पीछा कर छेड़छाड़ कर चुका है।
मिली जानकारी के अनुसार इंद्रानगर टीलाजमालपुरा निवासी 20 वर्षीय छात्रा बी काॅम फायनल ईयर की पढ़ाई कर रही है। बीते मंगलावार छात्रा कालेज जा रही थी। तभी कैशव नाम के युवक ने उसका रास्ता रोक छेड़छाड़ कर अपने साथ चलने की बात कही। जिसका विरोध करने पर आरोपी ने छात्रा के भाई को जानसे मारने की धमकी दी। और चला गया। जिसके बाद छात्रा ने अपने परिवार वालो को घटना के बारे में बताया।
पुलिस ने बताया कि फरियादी की शिकायत पर आरोपी कैशव पर धारा 354ए, 354डी,506 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरु कर दी है।
Be First to Comment