भोपाल( दीपू शुक्ला)।
राजधानी के कोलार इलाके से एक और अपहरण का मामला सामने आया है। बीते 19 मार्च को कोलार इलाके में निवास करने वाली एक नाबालिग कहीं लापता हो गई, जिसकी तलाश अब तक जारी है।
कोलार थाना पुलिस ने बताया कि फरियादी भूपेंद्र शर्मा अपने परिवार के साथ डी सेक्टर बंजारी इलाके में रहते हैं। फरियादी ने बीते 24 मार्च की शाम पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि उनकी 15 साल की बेटी भाव्या शर्मा बीते पांच दिनों से कहीं लापता है। भूपेंद्र ने बताया कि उन्होंने भाव्या की तलाश अपने सभी रिश्तेदारों, दोस्तों और अन्य परिचितों के यहां कर ली लेकिन उसका कुछ भी पता नहीं चला।
पुलिस ने फरियादी भूपेंद्र की शिकायत पर आईपीसी की धारा 363 के तहत नाबालिग के अपहरण का मामला दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश में जुट गई है।
Be First to Comment