भोपाल।
अयोध्या बायपास रोड किनारे पर सोम ग्रुप द्वारा की शासकीय जमीन पर अतिक्रमण कर बनाई गई दो शराब दुकानों पर बीएचईएल मैनेजमेंट ने आज शनिवार को बड़ी कार्रवाई की है। अपनी कार्रवाई में बीएचईएल मैनेजमेंट ने एक विदेशी और एक देशी शराब की दुकानों के अवैध कब्जे को उखाड़ फेंका। बीएचईएल प्रशासन ने अपने अतिक्रमण दस्ते और स्थानीय पिपलानी थाने की मदद से इस कार्रवाई को अंजाम दिया है।
बीएचईएल नगर प्रशासन विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक पूर्व में यह दोनों शराब दुकानें रत्नागिरी तिराहे के पास बीडीए के मकानों से संचालित होती थी। स्थानीय लोगों के विरोध कि चलते इन दोनों दुकानों को कलेक्टर ने वहां से हटवाकर अयोध्या बायपास स्थित बीएचईएल की जमीन पर करीब दो साल पहले स्थापित करवा दिया गया था।
बीएचईएल ने अपनी जमीन पर हुए अतिक्रमण को लेकर सोम ग्रुप की मैक्सिमा ट्रेडर्स नामक कम्पनी और भोपाल कलेक्टर को इस बारे में नोटिस दिए थे।
बीएचईएल संपदा न्यायालय में इन दोनों दुकानों के अतिक्रमण को लेकर पिछले दो सालों से केस चल रहा था। पिछले दिनों संपदा न्यायालय ने अपने फैसले में मैक्सिमा ट्रेडर्स को अपनी दोनों दुकानें बीएचईएल की जमीन से खाली करने के निर्देश दिए थे। उसी फैसले के चलते बीएचईएल के बेदखली दस्ते ने दोनों दुकानों को अतिक्रमण हटाकर जमीन अपने कब्जे में वापस ले ली है।
गौरतलब है कि इन दोनों शराब की दुकानों का ठेका भोपाल कलेक्टर द्वारा नीलामी के माध्यम से दिया गया है। यह ठेका आज शनिवार यानि 31 मार्च को खत्म हो गया है।
reported by: Deepu shukla
Be First to Comment