नई दिल्ली ।
केंद्र सरकार अगले साल मार्च 2019 तक सभी घरों में निरंतर बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के प्रयास में लगी है। बिजली मंत्री आरके सिंह ने सोमवार को यह बात कही। सिंह ने कहा कि अगर राजग सरकार अगले लोकसभा चुनावों तक सभी घरों में बिजली पहुंचाने की समयसीमा को पूरा कर लेती है तो इससे भाजपा को एक बड़ा चुनावी मुद्दा मिल सकता है।
सिंह ने कहा कि उनका लक्ष्य है कि अगले 31 मार्च तक सभी चार करोड़ घरों में बिजली उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने कहा कि अभी तक 29ण्33 लाख घरों को बिजली से जोड़ा जा चुका है। सरकार द्वारा योजना को शुरू करने के समय पहचान किए गए 18 हजार बिना बिजली वाले गांवों में से केवल 935 बिना बिजली के बचे हैं।
मंत्री ने कहा कि सरकार एक ऐसे कानून पर भी काम कर रही है जिसमें निरूशुल्क बिजली की कटौती न हो और तकनीकी समस्या होने पर भी सभी को निर्बाध रूप से बिजली उपलब्ध कराई जा सके।
Be First to Comment