भोपाल।
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने राज्यपाल आनंदी बेन पटेल के साथ आज गुरुवार को करीब एक घंटे तक मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि सीएम शिवराज सिंह चौहान जल्द ही कैबिनेट विस्तार करेंगे।
सीएम चौहान से जुड़े सूत्रों ने बताया कि यह कैबिनेट विस्तार अपने विरोधियों को साधने और आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जातिय समीकरण को सुधारने के लिए किया जाएगा। राजभवन के सूत्रों के मुताबिक सीएम चौहान ने राज्यपाल आनंदी बेन पटेल से कैबिनेट विस्तार के लिए आने वाले दो-तीन दिनों के अंदर ही समय मांगा है।
प्रदेश बीजेपी के एक वरिष्ठ पदाधिकारी के मुताबिक इंदौर से दो विधायकों को मंत्री बनाया जा सकता है। विदित हो कि कैलाश विजयवर्गीय के मंत्रिमंडल से इस्तीफा देने के बाद से इंदौर से कोई भी मंत्री नहीं है। इसके अलावा दो अन्य विधायकों को भी मंत्री बनाया जा सकता है।
माना जा रहा है कि इस कैबिनेट विस्तार में इंदौर से सुदर्शन गुप्ता और रमेश मेंदोला को मंत्रिमंडल में जगह मिल सकती है। इसके अलावा हर्ष सिंह को बीमारी के चलते कैबिनेट से हटाए जाने की भी खबरें आ रही है।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज गुरुवार को नई दिल्ली भी जा रहे हैं जहां पार्टी अध्यक्ष अमित शाह से मिलना भी उनके प्रोग्राम में है। माना जा रहा है कि सीएम अपने कैबिनेट विस्तार को लेकर पार्टी हाई कमान से क्लीयरेंस लेंगे।
इससे पहले सीएम चौहान ने पिछले महीने ही कैबिनेट में तीन नए मंत्री शामिल किए थे। इनमें नरसिंहपुर के विधायक जालम सिंह पटेल, नारायण कुशवाहा और बालकृष्ण पाटीदार थे।
Be First to Comment