भोपाल ।
प्रदेश की राजधानी भोपाल सहित अन्य हिस्सों में रविवार की सुबह से तेज धूप खिली। वहीं, मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों में राज्य के कई हिस्सों में धूल भरी आंधी चलने के साथ बौछारें पड़ने की संभावना जताई है।
राज्य में बीते 24 घंटों के दौरान चली हवाओं और बौछारें पड़ने से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है, मगर रविवार को मौसम साफ होने के साथ खिली धूप बदन को झुलसा देने वाली है। मौसम विभाग के अनुसार, बंगाल की खाड़ी से आ रही दक्षिणी हवाएं और अरब सागर में बने चक्रवात के कारण राज्य में उत्तरी हवाओं का असर बढ़ा है। इसी के चलते मौसम में बदलाव आया है।
मौसम विभाग के अनुसार, आगामी 24 घंटों में राज्य के ग्वालियर, चंबल, सागर, उज्जैन, भोपाल संभागों के कई जिलों में धूल भरी आंधी के साथ बौछारें पड़ने के आसार हैं।
राज्य के कई हिस्सों में बीते 24 घंटों में हुई बूंदाबांदी से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। रविवार को भोपाल का न्यूनतम तापमान 23.4 डिग्री सेल्सियस, इंदौर का 20.2 ग्वालियर का 20.4 और जबलपुर का न्यूनतम तापमान 22.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं शनिवार को भोपाल का अधिकतम तापमान 38.9 डिग्री सेल्सियस, इंदौर का 38.2 डिग्री सेल्सियस, ग्वालियर का 35.9 डिग्री सेल्सियस और जबलपुर का अधिकतम तापमान 39.4 डिग्री सेल्सियस रहा।
Reported by : Deepu shukla
Be First to Comment