मुजफ्फरनगर।
कल मंगलवार के विषय में सोशल मीडिया पर जारी देश बंद के समाचार को लेकर जिलाधिकारी राजीव शर्मा के निर्देशानुसार जिला विद्यालय निरीक्षक मुनेश कुमार ने एक आदेश जारी किया है। जिला विद्यालय निरीक्षक मुनेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि सुरक्षा के दृष्टिगत कल मंगलवार को जनपद के सभी कक्षा एक से लेकर डिग्री तक के स्कूल-कालेजों में अवकाश रहेगा। इसके चलते सभी सीबीएसई, मदरसा, प्राईमरी, उच्च प्राईमरी व इंटर सहित डिग्री कालेज बंद रहेंगे। तय परीक्षाएं यथावत् चलेंगी। इसके साथ ही उन्होंने कड़ी चेतावनी जारी करते हुए कहा कि यदि इसके बाद भी जनपद का कोई भी स्कूल, कालेज या मदरसा खुला पाया गया, तो उसके विरूद्ध कड़ी दंडात्मक कार्यवाही अमल में लायी जाएगी।
Be First to Comment