मुजफ्फरनगर।
जिले के मंसूरपुर क्षेत्र के पुरबालियान निवासी दिव्या काकरान ने आस्ट्रेलिया में चल कहे 21वें राष्ट्रमंडल खेलों में आज कांस्य पदक जीता है. इस भारतीय महिला पहलवान ने 68 किलोग्राम में यह पदक हासिल कर न केवल भारत बल्कि मुजफ्फरनगर का मान बढ़ाया है।
दिव्या ने बांग्लादेश की पहलवान शेरिन सुल्ताना को हराया है। पहले राउंड में प्रतिद्वंदी को पछाड़ कर चार टेक्निकल प्वाइंट लेने में सफल रही दिव्या ने आसानी से कांस्य पदक पर कब्जा जमा लिया. हालांकि सेमीफाइनल वह नाइजीरिया की पहलवान से हार गई थी. दिव्या की इस जीत से शहर के लोग गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।
दिव्या के पिता सूरज काकरान मुजफ्फरनगर के रहने वाले हैं, लेकिन पिछले 15 वर्ष से दिल्ली में रहकर दिव्या को प्रशिक्षण दिला रहे हैं।
Be First to Comment