मुजफ्फरनगर ।
दलितों के आंदोलन के दौरान हुए उपद्रव और हिंसा के मामले में पुलिस ने गुरुवार देर रात बहुजन समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष कमल गौतम को गिरफ्तार कर लिया। सोमवार को दलितों के आंदोलन के दौरान उपद्रवियों ने नई मंडी कोतवाली पर जमकर पथराव किया था और कोतवाली परिसर और सामने दर्जनों वाहनों को फूूंक दिया था। इसी मामले में पुलिस ने उनके सुभाषनगर स्थित आवास से गिरफ्तार कर लिया। एसएसपी अनंत देव ने बताया कि बसपा जिलाध्यक्ष के खिलाफ हिंसा में शामिल होने के पुख्ता सबूत पुलिस के पास मौजूद है। बसपा जिलाध्यक्ष का शुक्रवार को चालान कर उन्हें न्यायालय में पेश किया जाएगा।
यहां यह भी बता दें कि कमल गौतम को कल ही बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने पार्टी का जिलाध्यक्ष बनाया था।
Be First to Comment