नयी दिल्ली।
(असल बात ब्यूरो ) केंद्र की मोदी सरकार ने हज यात्रा पर जाने वाले लोगों के लिए विमान किराए में कटौती का ऐलान किया है। इस साल अहमदाबाद से किराया 65015 रुपये और मुंबई से 57857 रुपये होगा। इससे पूर्व साल 2013-14 में दोनों स्थानों से किराया 98750 रुपये था। केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकबी ने किराया कटौती का ऐलान करते हुए कहा कि यह फैसला हमारी सरकार के “बिना तुष्टीकरण के सशक्तिकरण” नीति के तहत लिया गया है।
Be First to Comment