लखनऊ ।
यूपी के संसदीय उपचुनाव में गोरखपुर व फूलपुर सीटें समाजवादी पार्टी ने जीत ली है। फूलपुर में सपा प्रत्याशी नागेंद्र पटेल ने बीजेपी के कौशलेंद्र पटेल को 59613 वोटों से हराया। फूलपुर यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य की सीट थी। नागेन्द्र प्रताप को तीन लाख 42 हजार 796 मत मिले तो बीजेपी के कौशलेन्द्र पटेल को दो लाख 83 हजार 183 मतों में ही संतोष करना पड़ा। फूलपुर में 37.39 फीसदी वोटिंग हुई थी ।
वहीं गोरखपुर संसदीय सीट भी समाजवादी पार्टी की झोली में आ गई। आखिरी राउंड की मतगणना के बाद सपा उम्मीदवार प्रवीण निषाद 4 लाख 56 हजार 213 मत लेकर विजयी हुए। जबकि बीजेपी उम्मीदवार उपेंद्र शुक्ल को 4,34,632 वोट मिले। इस तरह सपा उम्मीदवार ने भाजपा प्रत्याशी को 21881 वोटों के अंतर से हराया। यह सीट मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के इस्तीफे से खाली हुई थी।
यूपी की गोरखपुर व फूलपुर लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव के बाद आज नतीजों का दिन था। गोरखपुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और फूलपुर में डिप्टी सीएम केशव मौर्य के इस्तीफे से खाली हुई इस सीट पर 11 मार्च को वोटिंग हुई थी। दोनों जगह मुख्य मुकाबला बीजेपी बनाम सपा-बसपा गठबंधन का था। चुनाव नतीजे बीजेपी और योगी आदित्यनाथ व केशव मौर्य के लिए निराशाजनक रहे।
Be First to Comment