अंबेडकरनगर ।
अंबेडकरनगर में आलापुर की भाजपा विधायक अनीता कमल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर जिले के डीएम और एसपी को हटाने की मांग की है। उन्होंने मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में कहा है कि डीएम अखिलेश सिंह और एसपी संतोष कुमार मिश्र को फोन करने पर वे उठाते नहीं हैं और कॉल बैक भी नहीं करते। विधायक प्रतिनिधि अवधेश कमल के मुताबिक एक दिन पहले मुख्यमंत्री को यह पत्र दिया गया है।
इससे जहां विकास कार्यों में बाधा आ रही है, वहीं आम लोगों की समस्याओं का निस्तारण कराने में भी खासी कठिनाई होती है। कई जरूरी मामलों का समय रहते समाधान नहीं हो पा रहा। ऐसे में दोनों अधिकारियों का गैर जिले में स्थानांतरण कर दिया जाए।हालांकि राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने विधायक के किसी पत्र के बारे में जानकारी से इन्कार किया है।
Be First to Comment